चोरी का ऐसा तरीका / 50 रुपए का ताबीज खरीदने के बहाने आए, करीब एक लाख रुपए के जेवर चुरा ले गए बदमाश

कजलीखेड़ा स्थित कालका ज्वेलर्स पर सोमवार शाम पहुंचे दो शातिर बदमाशों ने करीब एक लाख रुपए के जेवर चुरा लिए। दोनों महज 50 रुपए का ताबीज खरीदने के बहाने आए थे। एक ताबीज खरीदा और पत्नी के लिए नाक की लौंग पसंद करने लगे। झांसे में लेकर आरोपियों ने पैंडल, बालियों से भरा डिब्बा चुरा लिया। उनकी ये करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 



सोमवार शाम करीब चार बजे ये वारदात गोंडीपुरा, कोलार निवासी 59 वर्षीय श्याम बाबू की दुकान पर हुई। कालका ज्वैलर्स के नाम से उनकी दुकान कजलीखेड़ा मेन रोड पर है। एएसआई राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि अपनी बाइक कुछ दूर खड़ी कर दो युवक दुकान में आए। इनमें से एक ने श्याम बाबू से चांदी का ताबीज दिखाने के लिए कहा। कुछ ताबीज देखने के बाद आरोपी ने एक पसंद कर लिया और 100 रुपए का नोट दिया। श्याम बाबू ने बकाया 50 रुपए लौटाए तो आरोपी ने कहा कि मेरी पत्नी के लिए लोग दिखाओ।


श्याम बाबू उसे लौंग दिखाने लगे। इनमें से एक डिब्बे में सोने की पेंडल, बाली और लौंग रखी थीं। ये देख आरोपी ने कहा कि मैंने अभी पत्नी को कॉल कर बुलाया है, वो इतने जेवर देखेगी तो महंगे वाले ही मांगने लगेगी। इसलिए लौंग ही दिखाइए, बाकी के जेवर मैं दूसरे डिब्बे में रख देता हूं। भरोसे में आकर श्याम बाबू ने लौंग दिखानी शुरू की। इसी बीच आरोपियों ने वो डिब्बा चुरा लिया, जिसमें पेंडल, बाली और अन्य जेवर रखे थे। इसके बाद बगैर लौंग लिए ही चले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


बाइक से आए थे 
श्याम बाबू को डिब्बा कम होने का पता चलता तब तक आरोपी बाइक से फरार हो चुके थे। बाद में उन्होंने इसकी शिकायत कोलार पुलिस से की।



Popular posts
कोरोना इफेक्ट / 15 से जो ट्रेनें चलेंगी उनमें वेटिंग टिकट पर नहीं कर पाएंगे यात्रा, केवल स्लीपर श्रेणी के कोच वाली ट्रेनें चलाने की तैयारी
कोरोना को हरा सकते हैं / भोपाल में दो साल का बच्चा पॉजिटिव; 22 नए मरीज, इनमें 3 डॉक्टर, 8 स्वास्थ्यकर्मी; संक्रमित बच्चा डॉक्टर का बेटा
कोरोना के प्रति सतर्कता के साथ लापरवाही भी / अशोकनगर में भीड़ नहीं जुटे इसलिए पार्क बंद, पर अस्पताल की लाइन में सटकर खड़े रहे मरीज
Image
बढ़ रहा संक्रमण का दायरा / स्वास्थ्य विभाग के अफसर का बेटा भी कोराेना पाॅजिटिव 2 अप्रैल तक पंचशील में क्लीनिक पर राेज देखे 100 मरीज