नरसिंहगढ़ / पति पर जंगली सूअर ने किया हमला, ताे बचाने पत्नी निहत्थी भिड़ गई; दोनों ने साहस से भगाया

गांधीग्राम क्षेत्र में 3 दिनाें के भीतर ही जंगली सूअर के हमले की दूसरी घटना मंगलवार सुबह सामने आई। इसमें एक किसान दंपती घायल हाे गया। गांधीग्राम निवासी भैरूलाल (47) पत्नी राधा (43) के साथ खेत में फसल काटने गए थे। तभी सूअर ने हमला कर दिया। पहले उसने पति भैरू सिंह पर हमला किया। पति काे खतरे में देख पत्नी राधा निहत्थी ही सूअर से भिड़ गई ताे उसने भैरू सिंह काे छाेड़कर पत्नी पर हमला कर दिया। इस बीच पति भैरू सिंह ने लाठियाें से सूअर पर वार करना शुरू कर दिया। माैका देखकर राधा ने भी हंसिया से उस पर वार किए। इससे घबराकर सूअर दाेनाें काे छाेड़कर भाग गया। सूचना के बाद ग्रामीणों ने घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया। 


सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी भी अस्पताल पहुंचे और प्रकरण दर्ज किया। दाेनाें घायलाें काे सहायता राशि भी दी गई। दूसरी तरफ सूअराें के हमले की लगातार घटनाओ से ग्रामीणों में गुस्सा है। जबकि वन विभाग का कहना है कि संरक्षित वन्य जीव हाेने से इन्हें मारा भी नहीं जा सकता। ऐसे में इनसे सुरक्षा के लिए ग्रामीणों का समूहाें में निकलना ही पहली प्राथमिकता हाेनी चाहिए। विभाग भी उनकी हर तरह से मदद के लिए तैयार है।
भोपाल में चल रहा है ग्रामीण का इलाज इसके पहले 14 मार्च काे गांधीग्राम में ही स्थानीय किसान दाैलतराम पर जंगली सूअर ने हमला कर गर्दन की हड्डी ताेड़ दी थी। उन्हें भी जैसेतैसे लाेगाें ने बचाया। उनका अभी भाेपाल में इलाज  चल रहा है।
पकी फसल में छिपे सूअर कटाई में करते हैं हमले
इन दिनाें खेताें में फसल कटाई का काम चल रहा है। पकी फसलाें में जंगली सूअर पहले से छिपे रहते हैं अाैर किसान फसल काटने जाते हैं ताे उनपर हमला कर देते हैं। एेसी घटनाएं वन्यक्षेत्र से जुड़े खेताें में ही ज्यादा हाेती हैं।


वन विभाग का रवैया ठीक नहीं, हम चाहते हैं सभी की सुरक्षा हो: भैरू सिंह 
हमने अपने गुजारे के लिए दूसरे किसान का खेत बंटाई पर लिया है। मैं अपनी पत्नी के साथ मंगलवार सुबह करीब 7 बजे खेत में फसल काटने के लिए गया था। मेरे हाथ में लाठी थी अाैर मेरी पत्नी के पास हंसिया था। तभी खेत में छिपे सूअर ने मुझपर हमला कर नीचे गिरा दिया। अचानक हुई घटना में मेरी पत्नी के हाथ से भी हंसिया नीचे गिर गया। मुझे खतरे में देख उसने अपने खाली हाथाें से ही सूअर काे पीटना शुरू कर दिया। तब सूअर मुझे छाेड़कर उसकी अाेर झपटा। वह भी घायल हुई। इस बीच मैंने लाठी से सूअर पर हमला किया अाैर मेरी पत्नी ने हंसिए से। तब घबराकर सूअर भाग गया। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। इसके बाद हमें दूसरे लाेगाें ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हमें वन विभाग का रवैया ठीक नहीं लगा। हम चाहते हैं कि हम सभी की हिंसक जंगली सूअराें से स्थाई सुरक्षा हाे अाैर वन विभाग उन सूअराें काे बचाने में लगा है। 


पति काे खतरे में देखा ताे कुछ नहीं सूझा, उन्हें नुकसान होते नहीं देख सकती थी 
महिला ने भास्कर को बताया-  जब जंगली सूअर ने मेरे पति पर हमला किया ताे मुझे अाैर कुछ नहीं सूझा। बस, यही लगा कि कैसे भी उन्हें बचाना है। अपने सामने मैं उन्हें किसी तरह का नुकसान हाेते नहीं देख सकती थी। हालांकि मेरा हंसिया नीचे गिर गया था। ताे मैंने हाथाें से ही सूअर पर हमला किया। उसने मुझे भी घायल किया। तब तक मेरे पति संभल चुके थे। जब उन्हाेंने उसे लाठियाें से मारना शुरू किया ताे मैंने भी अपना हंसिया संभाल लिया। सूअर भाग ताे गया। लेकिन हमें आशंका है कि वह ज्यादा दूर नहीं गया हाेगा। वन विभाग काे उसका स्थाई इंतजाम करना चाहिए।



Popular posts
बढ़ रहा संक्रमण का दायरा / स्वास्थ्य विभाग के अफसर का बेटा भी कोराेना पाॅजिटिव 2 अप्रैल तक पंचशील में क्लीनिक पर राेज देखे 100 मरीज
2 दिन से सीएम हाउस में रणनीति / कमलनाथ सुबह से विधायकों से मिले, कैबिनेट बैठक की तैयारी की, डीजीपी को बुलाकर एमएलए की सुरक्षा पर चर्चा की
कोरोना के प्रति सतर्कता के साथ लापरवाही भी / अशोकनगर में भीड़ नहीं जुटे इसलिए पार्क बंद, पर अस्पताल की लाइन में सटकर खड़े रहे मरीज
Image
रॉयल हमाम जो 350 सालों से चालू है पब्लिक के लिए, होती है प्री-बुकिंग
भोपाल / भागते वक्त आरोपी ने रास्ते में बदले थे कपड़े, पत्नी के कत्ल के बाद हो गया था फरार; पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया